कोरोना काल में मनरेगा बना गरीबो का सहारा

गुड्डू कुमार सिंह- कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण दूसरे राज्य में जीवनयापन करने वाले लोग अपने-अपने गाँव आ गए है। ऐसे में मनरेगा कोरोना काल में लोगो का सहारा बन गया है। जिसमे काम करके लोग पैसा कमा रहे है। जिससे उनलोगों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। क्योंकि कोरोना काल में एक तरफ जिसके पास कोई रोजगार नहीं है। उनके लिए मनरेगा सहारा बना हुआ है।
मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि के द्वारा कराया जा रहा है मनरेगा का काम
भोजपुर जिला के अगिआंव प्रखंड अंतर्गत पोसवाँ पंचायत में सरकार के गाईडलाईन का पालन करते हुवे मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुवे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे मनरेगा का काम पोसवाँ पंचायत के मुखिया सह अगिआंव विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव के द्वारा कराया जा रहा है।
सभी पंचायतो में मजदूरों को काम दिया जाये : जय कुमार यादव
पोसवाँ पंचायत के मुखिया सह अगिआंव विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव का कहना है। कि दूसरे राज्य में जीवनयापन करने वाले तथा बेरोजगार लोगो को अपने पंचायत में मनरेगा में काम दिया जाये। जिससे उनका परिवार चल सके।
मास्क का किया गया वितरण
अगिआंव प्रखंड अंतर्गत पोसवाँ पंचायत के मुखिया सह अगिआंव विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव द्वारा पोसवाँ पंचायत के ग्राम अहिले में मास्क का वितरण किया गया। जय कुमार यादव ने लोगो से अपील किया कि सभी लोग मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।