अपराधघटना/दुर्घटनाझारखण्ड

तरहसी के कसमार में स्वास्थ्य सहिया की गला रेत कर हत्या, परिजन से मिलने पहुंचे विधायक शशि भूषण मेहता

नवेंदु मिश्र

तरहसी – पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन गांव में स्वास्थ्य सहिया की गला काटकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।मृतक अंजू देवी का शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ है। इधर पांकी विधानसभा नवनिर्वाचित विधायक डॉ.शशिभूषण मेहता घटना स्थल पहुंच गए है।विधायक के द्वारा सभी पुलिस अधिकारयों को सुचना दे दी गई है।अंजू देवी पारपाइन गांव में स्वास्थ्य सहिया के पद पर तैनात थी।बताया जा रहा है कि वह अपने पति अनूप कुमार के साथ रांची में रहती थी. दो दिन पहले अंजू अपने गांव वापस लौटी थी. जहां रविवार की देर रात घर के किचन में अंजू देवी की गला काटकर हत्या कर दी गई. अंजू देवी की जेठानी ने सबसे पहले उसके शव को देखा और शोर मचाने लगी. शोर के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि अंजू देवी का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीण तत्काल इसकी जानकारी तरहसी थाना को दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू किया।शव देखने के बाद अंजू की जेठानी बेहोस हो गई है. पुलिस उनकी जेठानी को भी साथ ले गई है. जिस वक्त घटना हुई है, उस समय घर में कोई नहीं था. मृतक के पति एवं दोनों बच्चे रांची में ही थे घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणमौके पर पहुंच गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!