सडक दुर्घटना मे चार लोगों की मौत,पीडित परिजनों से मिले विधायक

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना मे हुई चार लोगों की मौत की खबर सुनते ही मृतकों के शोकाकुल परिजनों से मिले अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल।बताया जाता है मंगलवार को रोहतास जिला के संझौली के पास तिलक चढ़ाने जाने के क्रम मे संझौली बाजार पर सामने से आ रही ट्रक के चपेट मे आने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों मे ख्याली टोला बलिगाँव निवासी राजेन्द्र चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र वकील चौधरी और 35 वर्षीय पुत्र बुटन चौधरी, बुटन चौधरी का 7 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, साथ ही रामपुर निवासी रामानुज सिंह का 24 वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार शामिल है। दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी,मृतक वकील चौधरी और मृतक बुटन चौधरी सहोदर भाई थे एवं मृतक अमरजीत कुमार मृतक बुटन चौधरी के पुत्र थे।मृतक चितरंजन कुमार ग्राम-रामपुर की कल बड़हरा में सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी थी।वैवाहिक उत्सव के दौरान गमगीन माहौल व्याप्त हो गया।विधायक मनोज मंजिल दोनों पीड़ित परिवार से मिल उन्हें सांत्वना दिये और कहा कि हर पीड़ित परिवार को 4 लाख 20 हजार रुपये का मुआवजे दिया जाएगा,इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।उपस्थित लोगों में माले नेता नारायण राम,राम छापित राम,इनौस नेता राकेश कुमार,संजीव कुमार एवं विधायक पीए आनंद कुमार मौजूद थे।