नवेंदु मिश्र
पड़वा – छतरपुर विधानसभा अंतर्गत पड़वा मंडल में पिछले शनिवार को दो सगे भाइयों जितेंद्र भुइयां एवम अरुण भुइयां, पिता श्याम भुइयां की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
दुर्भाग्य से उस वक्त छतरपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायिका पुष्पा देवी एवम पूर्व सांसद मनोज कुमार पलामू से बाहर थे।
पर आज जैसे ही वापिस आए सर्व प्रथम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राजहरा कोलियरी 3 नंबर और पीड़ित परिवार से मिले, और हर संभव मदद दिलाने की विश्वाश दिलाई। मनोज कुमार ने तुरंत मुवाबाजे के लिए थाना प्रभारी , सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के अधिकारियों से, अंचलाधिकारी से फोन पे बात किए और अभिलंब मुवाबजे दिलाने की बात कही। सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के अधिकारियों ने और थाना प्रभारी ने मृतक के आश्रित उनके मां एवं पत्नी की जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे बैंक पासबुक आधार कार्ड की मांग की, जिसे जिसे तुरंत पीड़ित परिवार को ओर से थाना प्रभारी को दे दिया गया है। जिसके बाद थाना प्रभारी की ओर से यह विश्वाश दिलाया गया की आज मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को मिल जाएगी।
आज पीड़ित परिवार से पूर्व सांसद के साथ मिलने पहुते भाजपा पड़वा मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष बालक मेहता, जयपाल सिंह, अभय मिश्रा, ओम मेहता, काशी मेहता, रमाकांत मेहता, लालबिहार मेहता, डॉक्टर सतेंद्र मेहता, रामलाल भुइयां, मुरली भुइयां, के साथ साथ पड़वा मंडल के सभी भाजपा परिवार उपस्थित रहे।