ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधायक ने गडहनी मे जनसंवाद के कर उडाया कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ

गुड्डु कुमार सिंह :-गडहनी। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाइन्स केवल आम जनता के उपर ही लागू होता है मंत्री विधायक जन प्रतिनिधियों पर नही।उक्त बातें विधायक मनोज मंजिल द्वारा गडहनी के उतरपट्टी मे जनता के बीच जन संवाद के तहत उमडी भीड को देखते हुए आम अवाम जनता का कहना है।जनता का कहना है कि सरकारी गैर सरकारी विद्यालय कार्यालय मे कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत की गई है माॅल स्टेडियम पार्क को बन्द कर दिया गया है इस दौरान कोई भी सभा नही किया जाना है तो फिर विधायक जन प्रतिनिधी किस हक अधिकार से जनसभा आयोजित कर रहे हैं।क्या नियम आम जनता के लिए ही बनता है।वहीं ब्यवसायी वर्ग का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण हम सभी जनहित को ध्यान मे रखते हुए लाखो हजारों रूपये की छति उठाते आ रहे हैं।जनता अगर मास्क नही पेन्हे तो फाइन काटा जा रहा है नियमो का उल्लंघन करें तो लाठियाँ बरसाई जा रही है।सरकार की ऐसी दुरंगी नीति जनता को बर्बाद कर रही है।विरोध जताने वालो मे अरबिन्द कुमार सिंह अरूण कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह अभिमन्यु सिंह कमलेश कुमार केशरी दया शंकर सिंह अभिषेक सिंह बिसेन संतोष कुमार साह चंदन सोनी राम बचन सिंह अरूण सिंह सरोज कुमार सहित कई लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!