ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

कोच में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म इलाज के दौरान पटना में हुई मौत

गया / सुमित कुमार मिश्रा /  मनीषा रेपकांड के गुत्थी सुलझा भी नहीं है कि कोंच में भी मनीषा की तरह एक लड़की गैंग रेप के शिकार हो गयी। जन्म दिन के नाम पर घर से बुलाकर नाबालिग बच्ची को लेजाकर गैंगरेप किया ।और गांव के बधार में हीं छोड़कर दरिंदे भाग खड़ा हुये मिली  जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गरारी के ग्राम बलवापर में विगत 29 सितंबर को गांव के हीं एक घर पर जन्मदिन में बच्ची शामिल होने गई थी। जिससे दरिंदो घर से बहला फूसलाकर गांव के बधार में ले जाकर बारी बारी से गैंग रेप किया दरिंदो ने नाबालिग को छोड़ भाग खड़े हुये।घरवालों ने देर रात तक बच्ची घर पर नहीं आयी तो ढूंढने निकला।तो देखा कि बेसुध पड़ी है ।गांव वालों के सहयोग से उसे घर लाया गया ।और बच्ची सदमा में आ गयी। बाद में अपने घर वालों को आपबिति सुनाई।तब तक शारिरिक स्थिति काफी बिगड़ चुका था।लोगों को समझ में नहीं आया।लेकिन बाद में स्थिति काफी खराब होने पर इलायाज के लिए पटना लेजाया गया परिजनों ने शुक्रवार को अहले सुबह पटना से शव को कोंच थाना ले आया। जिससे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। कोंच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि गांव के हीं चंदन कुमार समेत तीन नामजद व चार अग्यात पर लड़की के पिता द्वारा कोंच थाना कांड संख्या280/20 दर्ज कराया गया है। दरिंदें के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!