अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : शिक्षक व शिक्षिका समय से नही पहुँचे विधालय व समय से पहले रहते है नदारत..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी रामदहिन मिश्र हाई स्कूल के शिक्षिका ने विधालय से चार बजे के पहले पांच शिक्षिका तथा आये दिनों से समय से पहले चली जाती है जब पत्रकार को गुप्त सूचना मिली तब वहाँ पत्रकार पहुंचे और देखा कि समय से पहले विधालय के गेट के आगे पत्रकार देखे कि मैडम समय से पूर्व निकल गई है।पत्रकार बोला कि मैडम समय कितना हो है।तभी मैडम बोली कि 3 बजे कर 30 मिनट हो रहा है।क्या आपका जाने का समय यहीं है।विधालय से निकलने का समय यही ही है उतने पर सभी मैडम बोली कि हमको डीपीओ साहब बोले है।ग्रामीण ने बताया कि विधालय के सभी शिक्षक चार बजे के पहले विधालय से निकल पडते है।कोई भी शिक्षक व शिक्षिका न समय से आते है न समय से जाते है।हाई स्कूल में प्रधानाचार्य की अवैध असूली का मामला कई वर्ष से चल रहा है।उनके अत्याचार से अभिभावको परेशानी होती है।क्योंकि छात्र छात्राएं के पोशाक की राशि को लेकर जब छात्र अपने पिता से बोलते है, कि पोशाक की राशि खाता में नहीं डाला गया है।विधालय में सीसीटीवी नहीं लगाया गया है।विधालय की स्थिति दयनीय चल रही है और तो और जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे है उनका रूपये लेकर हाजरी बना देते है जब इसकी जानकारी लेने छात्र के निवेदन पर पत्रकार छात्र के पास पहुंचे तो पता चला कि छात्र ने कहाँ कि हमें स्कूल जाने कि क्या आवश्यकता है।प्रधानाचार्य दो सौ: रूपये लेकर हाजरी बना देते है और तो जब शिक्षकों जानकारी लेने पहुंचे पत्रकार तो कहते है प्रधानाचार्य की हमारे काम में दखल नहीं करे।जिसकी सूचना अगले खबर की जानकारी खबर निकलकर दी गई थी।एक तरफ नीतीश सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं की बात करते है वहीं दुसरी ओर रामदहिन मिश्र हाई स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल राम व कई शिक्षकों दूारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।बताते चले कि समय से पहले कई शिक्षक नदारद रहते है।जिनका नाम नूतन रानी, ममता कुमारी, तनुजा श्रीवास्तव, रुचि आग्रवाल, प्रतिभा कुमारी सिन्हा, शेम्पु कुमारी, निवेदिता राय अन्य कई शिक्षक शामिल है।तथा इस पर वरीय पदाधिकारीयो का कोई ध्यान नहीं छात्र पर रोब जमकर रहते है प्रधानाचार्य पर देखते है जिलाधिकारी क्या करते है कारवाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button