राज कुमार पाण्डेय बने दीघा थानाध्यक्ष।।….

श्रीधर पांडेय :- मूल रूप से आरा के निवासी राजकुमार पाण्डेय 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और विभिन्न जिलों में बेहतरीन पुलिसिंग के लिए चर्चा में रहे हैं।फिलवक्त राजधानी पटना के महत्वपूर्ण थाने दीघा की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। दीघा थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के उपरांत राज कुमार पांडेय ने बताया कि अपराध,अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना हमारी प्राथमिकता हैं ,साथ ही साथ विधि व्यस्था का माहौल स्थापित हो एवं चैन स्नेचरों पर नकेल के लिए क्विक मोबाइल के जवान एवं पुलिस की गश्तीदल हमेशा फील्ड में मुस्तैद रहेगी।
गौरतलब हो कि राजधानी पटना का यह थाना पुलिस के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा हैं एवं इसके इलाके अंतर जिले एवं गंगा नदी के तटीय क्षेत्र होने की वजह से पुलिसिया दृष्टिकोण से काफी चुनौती हो जाता हैं।देखना यह है की 2009 बैच के तेजतर्रार इंस्पेक्टर के रूप में पहचान बना चुके राज कुमार इस क्षेत्र में कितनी शांतिपूर्ण माहौल बनाने में सफल हो रहे है ।