ताजा खबर

हिलसा में मंत्री श्रवण कुमार ने 34.63 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन।…

ऋषिकेश पांडे/हिलसा, निज प्रतिनिधि।बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र में 34.63 लाख की लागत से अलग अलग चार योजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने कहा कि गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के साथ जलजमाव की समस्या का निराकरण भी किया जा रहा है। गली नली का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा।उन्होंने कहा 20 साल पहले सड़के और गांव की गलियों की स्थिति क्या थी और आज क्या बदलाव हुआ है यह बिहार की जनता ही नही बल्कि अन्य प्रदेश की सरकार भी बिहार की विकास कार्यो का अनुसरण कर रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल एव दूरदर्शी नेतृत्व का कमाल है।राज्य में न्याय के साथ विकास हो रहा है। हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास रखती है।रोजगार देने के मामले में बिहार सरकार देश मे अब्बल है।मुख्यमंत्री ने पिछले चुनाव में नौकरी देने का वादा किया था वो भी पूरा होते दिख रहा है।इससे पहले मंत्री ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा हिलसा कार्यालय में विधायक मद से 5 लाख एव नगर परिषद से 7.63 लाख की लागत से ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई ,सरदार पटेल कॉलेज में 5 लाख की लागत ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई, प्रखंड के रेडी पंचायत के पेंदापुर मे प्रभु मिस्त्री, जगदीश प्रसाद व लोहा सिंह के घर तक नाली ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई एव चंदू विगहा में 6 लाख से बने नाली एव ईट सोंलिग निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।मौके पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, विकास कुमार, उमेश यादव, रजनीश ठाकुर, रूपेश कुमार, मंजय चंद्रवंशी, साहिल कुमार, ज्वाला प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, नरेश प्रसाद अकेला, जितेंद्र कुमार ,अभिनव कौशल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!