District Adminstrationझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईताजा खबरपुलिसभ्रष्टाचारयोजनारणनीतिराज्य

खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए सभी पदाधिकारी सक्रियता से कार्य करें। सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की आपसी समन्वय से बेहतर व कारात्मक परिणाम निकलेंगे। पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में गोपनीय तरीके से छापेमारी करें। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाएं। इसमें जुड़े वाहनों को जब्त करें, अर्थ दण्ड लगाएं और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे आज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे।
उपायुक्त ने अनुमंडल, अंचल एवं थाना स्तर से अवैध परिवहन, खनन एवं भंडारण के विरूद्ध की गयी कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में विषेष चौकसी बरतने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से षिकायत मिलती है। इसलिए सभी की जिम्मेवारी है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम करने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में छापेमारी कर सुनिश्चित करें कि लीज एरिया का विचलन कर कोई खनन कार्य तो नहीं कर रहा है। साथ ही लीज कहीं का और खनन होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी संबंधित क्षेत्रों में छापेमारी करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बालू के अवैध उठाव एवं भंडारण पर सख्ती से कार्रवाई का निदेश दिया। साथ ही ट्रेंच कटवाकर अवैध परिवहन के मार्ग को अवरूद्ध करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बालू के अवेध परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु अंचल एवं थाना स्तर पर ट्रेंच कटिंग, बैरिकेडिंग एवं चौकीदार की प्रतिनियुक्ति से इसके अवैध रोकथाम में मदद मिलेगी। उपायुक्त ने खनिजों के ओवरलोड की जांच कर कार्रवाई का निदेश दिया। वहीं बिना व्यवसायिक पंजीयन के संचालित ट्रैक्टर/ट्रॉली के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा सीटीओ में अंकित शर्तो के अनुपालन की प्रदूषण विभाग द्वारा जांच का निदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने भी अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई तथा चालान वाले व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने का निदेश दिया।
वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने वन क्षेत्र में अवैध खनन की षिकायत पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। उन्होंने विशेषकर छत्तरपुर, पिपरा एवं चैनपुर के अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए चौकसी बढ़ाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।
बैठक के शुरूआत में जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने जनवरी 2025 में किए गए कार्रवाई से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में जिला खनन कार्यालय की ओर से 38 वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं 6 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही दण्ड स्वरूप 18.90 लाख रूपये वसूले गये हैं।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया कि परिवहन कार्यालय द्वारा भी निरंतर कार्रवाई की गई है। 16 वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं 7.35 लाख रूपये का अर्थ दण्ड वसूला गया है। साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी मेदिनीनगर वन प्रमण्डल द्वारा 9 क्रसरों को जब्त कर सभी संचालकों पर वनवाद दायर किया गया है।
बैठक में उपरोक्त पदाधिकारी के अलावा तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button