अपराधपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो सगे भाई फरार

कोढ़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चुनाव से पहले बढ़ाई गई चौकसी

कटिहार,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कटिहार जिले की कोढ़ा पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह छापेमारी ग्राम रामपुर हाट में डीएसपी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वेल्डिंग वर्कशॉप की आड़ में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी की, जहां से दो देसी कट्टे और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण व कच्चा माल बरामद किया गया।

बरामद सामानः

  • 2 देसी कट्टे
  • गैस सिलेंडर
  • वेल्डिंग मशीन
  • लोहा काटने की मशीन
  • ड्रिल मशीन
  • हथौड़ी, छेनी
  • पीतल के सांचे
  • लोहे के टुकड़े

दो सगे भाई चला रहे थे फैक्ट्री

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि यह अवैध फैक्ट्री नीतीश विश्वकर्मा और नीरज विश्वकर्मा, दो सगे भाइयों द्वारा चलाई जा रही थी। दोनों पेशे से वेल्डर हैं और इलाके में वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। यह दुकान केवल एक आवरण थी—इसके पीछे वे लंबे समय से देसी हथियार बनाकर बेचने का धंधा कर रहे थे।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी वर्ष 2021 में भी अवैध हथियार निर्माण के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने दोबारा वही गैरकानूनी कारोबार शुरू कर दिया।

छापेमारी के दौरान फरार, तलाश जारी

छापेमारी के वक्त दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि उन्हें कार्रवाई की भनक लग गई थी। दोनों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है और कई संभावित ठिकानों पर रेड की जा रही है।

एसपी बोले – चुनाव से पहले शांति बनाए रखना प्राथमिकता

कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा, “अवैध हथियार बनाने और बेचने वाले गिरोहों की पहचान कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चुनाव से पहले शांति और निष्पक्षता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”

स्थानीय लोगों ने की सराहना

कोढ़ा पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सराहा है। उनका कहना है कि चुनाव से ठीक पहले इस तरह की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी सफलता है।

गौर करे कि चुनावी माहौल में अवैध हथियारों की सप्लाई गंभीर चिंता का विषय हो सकती है, ऐसे में कटिहार पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि प्रशासन सतर्क और सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!