ट्रेन के चपेट मे आने से अधेड की मौत।…
गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। आरा सासाराम रेल खंड पर गडहनी स्टेशन फाटक संख्या 15 के समीप शान्तिनगर रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम मे एक अधेड की ट्रेन के चपेट मे आने से मौत हो गई।नगर पंचायत गडहनी के वार्ड पार्षद टुनटुन ने बताया कि धमनिया गांव निवासी वासरोपण सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामा शंकर सिंह जो कान से बहरा और गुंगा थे गडहनी दाढी बनाने के लिए जा रहे थे।शान्तिनगर के समीप रेलवे लाइन पार करने के क्रम मे सासाराम से आ रही भभुंआ पटना इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट मे आ गये जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगो द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग इक्कठे हुए और डेड बाॅडी को लेकर घर आये जहाँ उनका अन्तिम संस्कार किया गया।वार्ड पार्षद ने बताया कि मृतक गांव मे ही देव प्रसाद चौबे के यहाँ रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।उनका इस दुनिया मे अपना कोई सगा संबंधी नही था।पत्नी बहुत पहले ही परलोक सिधार चुकी थी।उनका कोई संतान नही था।माता पिता भी साथ छोड़कर स्वर्ग सिधार चुके हैं। देव प्रसाद चौबे व अन्य ग्रामीण जनता के सहयोग से उनका अन्तिम संस्कार किया गया।अन्तिम संस्कार के लिए वार्ड पार्षद के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान की गई।