प्रमुख खबरें

इस महीने के अंत में दौड़ने लगेगी पटना में मेट्रो रेल : जिवेश कुमार

फेज-2 में बिहटा, एम्स व पटना के कई स्थानों को जोड़ा जाएगा मेट्रो रेल को
– अगले वर्ष तक कचरा मुक्त होंगे बिहार के शहर, कचरा प्रबंधन को लेकर सरकार गंभीर
– नगर विकास एवं आवास मंत्री ने पेश की अपने विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा
– स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को सम्बोधित कर रहे जिवेश कुमार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि इस महीने के अंत तक पटना में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशनों यथा आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक एव मलाही पकड़ी के बीच परिचालन शुरू किया जा रहा है। जिसकी कुल लम्बाई 6.20 किलोमीटर है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार बुधवार को स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि कभी बजबजाती गंदगी और कचरों के अंबार को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार के विभिन्न शहर अब देशभर में अपनी स्वच्छता का परचम लहरा रहे हैं। जिवेश कुमार ने कहा कि देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है, लेकिन बिहार में त्योहारों के इस मौसम में यह 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक यह स्वच्छोत्स्व के रूप में करीब डेढ़ महीने तक मनाया जा रहा है। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, संयुक सचिव अभिलाषा शर्मा और पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर मौजूद थे।
नगर विकास मंत्री ने पटना मेट्रो रेल की चर्चा करते हुए कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजन के फेज-2 के तहत बिहटा, एम्स तथा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से जोड़ा जाएगा। जिवेश कुमार ने दावा किया कि अगले एक वर्ष में बिहार पूरी तरह कचरा मुक्त राज्य होगा और राज्य के किसी भी कोने में कचरे का अंबार नहीं दिखेगा। वर्ष 2024 में केन्द्रीय स्तर पर कचरा मुक्त 100 शहरों की सूची में बिहार की राजधानी पटना और गया को थ्री स्टार रेटिंग तथा भागलपुर और सुपौल को वन स्टार रेटिंग प्रदान किया गया है। साथ ही, वर्ष 2024 में स्वच्छता सर्वेक्षण में गंगा टाउन श्रेणी में शामिल कुल 88 शहरों में पटना को देशभर में चौथा, भागलपुर को 15वां, छपरा को 19वां और मुंगेर को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य में शहरीकरण के विस्तार एवं बढ़ती आबादी के कारण विगत वर्षों में शहरी नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल का अभाव था। वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार राज्य के शहरी क्षेत्र में मात्र 3.26 लाख घरों को ही जलापूर्ति की जाती थी। लेकिन आज शुद्ध नल-जल योजना, मुख्यमंत्री शहरी शहरी पेयजल निश्चय योजना तथा अमृत योजना के तहत कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप अब कुल 29.68 लाख घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही नगर निकायों में बहुद्द्देश्यीय आयोजनों के लिए सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री ने शहरी क्षेत्र के विकास के लिए शुरू की गई दर्जनों योजनाओं का विस्तार से चर्चा की। जिसमें आधुनिक शवदाह गृह से लेकर नदी के तट पर बसे शहरों के विकास और जल-जीवन-हरियाली अभियान भी शामिल हैं।
०००००००००००००००००००००००

नगर विकास एवं आवास विभाग में विभिन्न पदों पर होंगी 15,628 नियुक्तियां

पटना, 24 सितंबर।
नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही नियुक्तियां का पिटारा खुलने वाला है। राज्य के सभी नगर निकायों में आमलोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने विभिन्न कोटि के कुल 15,628 नए पदों का सृजन किया है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि उक्त 15,628 पदों के विरुद्ध कुल 11,244 पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि उनके विभाग को सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। जिसके कारण कार्यों एवं दायित्वों के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए उक्त पदों का सृजन किया गया है। आने वाले महीनों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिससे राज्य के हजारों युवकों व युवतियों को सरकारी सेवा में आने का अवसर प्राप्त होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग में कई प्रभाग गठित किये गए हैं। जिसमें प्रशासनिक प्रभाग, स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन प्रभाग, कल्याण एवं निबंधन प्रभाग, राजस्व एवं लेखा प्रभाग, टाउन प्लानिंग प्रभाग, योजना प्रभाग, स्वास्थ्य प्रभाग और निगरानी दल प्रभाग में युवाओं की बंपर नियुक्ति की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!