
गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर भाकपा माले के नेता मनोज मंजिल को बिहार विधानसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने के उपरान्त पूर्व के केस मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।भाकपा माले अगिआँव मंडल प्रभारी नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि शनिवार को कोर्ट से बेल मिलने के बाद हमारे नेता गडहनी मे शनिवार को शाम मे पहुंचे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला
https://youtu.be/SeM0V2LWa-g
पहनाकर अपने भावी नेता का भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान तरह तरह के नारे लगाये गये जिसमे मुख्य रूप से जेल का फाटक टुट गया मनोज मंजिल छुट गया,मनोज मंजिल जिन्दाबाद जिन्दाबाद के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।इस मौके पर सैकडों पार्टी समर्थक उपस्थित थे।