District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किशनगंज : संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के बैनर तले जातिय गणना का बहिष्कार करते हुए बीडीओ के माध्यम से सीएम को सौपा ज्ञापन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राज्य सरकार द्वारा 10 अप्रैल को अधिसूचित बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 को वापस लेने और पूर्व से कार्यरत सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी घोषित करने के संबंध में जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार को जातिय गणना 2022 का बहिष्कार करते हुए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार जिसमें कुल 29 संगठनों का मोर्चा बना है उसी तत्वाधान में किशनगंज जिले में भी सभी नियोजित शिक्षक संगठनों का संयुक्त मोर्चा का गठन हो गया। बैठक में आम शिक्षकों से अनुरोध किया गया है की अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए निडर होकर जातिय गणना 2022 का पूर्ण रूपेन बहिष्कार करें एवं संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के द्वारा संचालित आगामी कार्यक्रमों में सौ फीसदी भागीदारी देकर अपनी लड़ाई को मजबूती प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button