किशनगंज : सफाई के नाम पर लूट! किशनगंज नगर परिषद में एनजीओ की लापरवाही पर पार्षदों का डीएम को ज्ञापन

किशनगंज,06जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था की बदहाली को लेकर वार्ड पार्षदों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में नगर परिषद द्वारा नियुक्त एनजीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रति माह लगभग 45 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद सफाई कार्य बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है।
पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अधिकतर वार्डों में गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर कूड़े-कचरे के ढेर लगे रहते हैं। नियमित सफाई न होने से दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा वार्डों के क्षेत्रफल के अनुपात में सफाईकर्मियों की संख्या बेहद कम है।
संकीर्ण गलियों में ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाने के कारण सफाई कार्य बाधित होता है और ठेले व डस्टबिन की अनुपलब्धता के कारण कचरा सड़कों पर बिखरा रहता है। आम लोगों में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए पार्षदों ने प्रशासन से तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की है।
पार्षदों द्वारा डीएम को सौंपे गए आवेदन में निम्नलिखित मांगें प्रमुख रूप से रखी गई हैं:
- सभी वार्डों में नियमित सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
- डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को मजबूती से लागू किया जाए।
- फंड का दुरुपयोग कर रहे एनजीओ के खिलाफ जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
- प्रत्येक वार्ड में पर्याप्त सफाईकर्मी, ठेले और डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पार्षदों ने कहा है कि यदि प्रशासन इस मामले में शीघ्र संज्ञान नहीं लेता है तो जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता भी आंदोलन को मजबूर होगी।