पूरे वर्ष की गतिविधियों की कमाई का परिणाम होता है सदस्यता अभियान – निखिल रंजन

केवल सच – पलामू
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू जिला के द्वारा अपने प्रमंडलीय कार्यालय गणपति धर्मशाला में जिला बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अभय वर्मा एवं संचालन जिला सहसंयोजक रोहित देव ने किया,बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड– बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन जी उपस्थित रहे,बैठक में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान,सेल्फी विथ केंपस यूनिट,विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम और जनवरी में होने वाले जिला सम्मेलन पर विशेष रूप से चर्चा की गई,श्री निखिल रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के पूरे वर्ष भर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने वाला कार्यकर्ताओं का संगठन है और सदस्यता महाअभियान हमारे पूरे वर्ष की गतिविधि की कमाई होती है सदस्यता अभियान सदस्यता अभियान में जितने अधिक से अधिक छात्र समुदाय को जोड़ते हैं उससे हमारा संगठन भी मजबूत होता है और विद्यार्थियों के बीच राष्ट्र हित और समाज हित की भावना भी प्रबल होती है।
बैठक में विषय वार सभी विषयों पर गहन चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय संगठन मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,उसके उपरांत क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी का चैनपुर प्रवास भी हुआ जहां संगठनात्मक बैठक के साथ-साथ यह सामान्य छात्र छात्राओं से भी मिले,
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत पांडे, निजी विश्वविद्यालय प्रादेशिक सह प्रमुख आनंद पांडे ,विभाग छात्रा प्रमुख स्नेहा गुप्ता,जिला SFD सह संयोजक गोविंद मेहता,जिला एसएफएस सहसंयोजक सुमित पाठक,नगर मंत्री रामाशंकर पासवान, जिला सोशल मीडिया प्रमुख राजन कश्यप,जीएलए कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अरमान पांडे ,नगर सह मंत्री अभिषेक रवि,प्रभात दुबे,नीतिश दुबे, कौशल मिश्रा,विवेक तिवारी अंकित ठाकुर,राहुल उपाध्याय,अमन जयसवाल,अभिषेक कुमार सहित ढेरों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।