किशनगंज : जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष की निगरानी में सदस्यता अभियान जोरों पर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुट्टी पंचायत के भवानीगंज हाट में जदयू पंचायत अध्यक्ष मो० आलम की अध्यक्षता में पार्टी के सदस्यता अभियान सह सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य भर में तेज गति से जदयू सदस्यता अभियान शुरू है। बहुत जोश और उत्साह के साथ दुसरे पार्टी को छोड़कर भी कार्यकर्ता जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। आगामी लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस, राजद के साथ सभी विपक्षी दलों को एक सुत्र में बांधने की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
जिस रफ्तार से जदयू से नये लोग जुड़ रहे हैं इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पार्टी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह उससे अधिक लोगों को जोड़ने में सफल होंगे। कार्यक्रम में भाजपा, एआईएमआईएम एवं अन्य दलों के दर्जनों लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के हाथों सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान कोचाधामन प्रखंड प्रमुख जवादुल हक, उप प्रमुख मो० सद्दाम भारती, समाजसेवी मुनाजिर आलम, मुखिया प्रतिनिधि नईमुद्दीन, मुखिया अबु सलमान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, सभा की अधयक्षता मो० आलम जदयू पंचायत अध्यक्ष कुट्टी ने की। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार, उप मुखिया इसराफील, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही, पंचायत समिति प्रतिनिधि अजय कुमार, पांडव कुमार, सज्जाद आलम, जदयू जिला उपाध्यक्ष पूर्णियां सह चंदवार पंचायत मुखिया जमशेद आलम, अबु रेहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इमरान आलम, तारिक अनवर, अजय विश्वास, रिक्की, मुकर्रम राही इत्यादि उपस्थित थे।