*महिला इमदाद कमिटी के सदस्यों ने चादर, कंबल और खाद्य सामग्री का किया वितरण*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, ::महिला इमदाद कमिटी, राजभवन पटना (बिहार) के सदस्यों ने छपरा स्थित अंबिका भवानी मंदिर के प्रांगण में जरूरतमंद लोगों के बीच चादर, कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया। उक्त जानकारी कमिटी सदस्य डॉ विंदा सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि महिला इमदाद कमिटी के सदस्यों ने को मंदिर प्रांगण के लोग ने बताया था कि ठंड के कारण रात्रि में काफी परेशानी होती है, कभी कभी पूरी रात ठंड में जगाकर बिताना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इनलोगों की तकलीफ को देखते हुए कमिटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि इन लोगों को चादर, कंबल और खाद्य सामग्री दिया जाय ताकि इन्हें कुछ सहूलियत मिल सके।
डॉ विंदा सिंह ने बताया कि चादर, कंबल और खाद्य सामग्री पाकर इन लोगों का चेहरा खुशी से खिल उठा। कमिटी के सदस्यों ने सभी से लोगो से निवेदन भी किया कि जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें।
उन्होंने बताया कि उक्त अवसर पर कमिटी के सदस्यों में डॉ आशा सिंह, डॉ विंदा सिंह, डॉ पूनम चौधरी,विधु रानी और डॉ आशा त्रिपाठी शामिल थी।
———-