औरंगाबाद : अनियंत्रित कार पलटने से एक की मौत, सात घायल..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के मुंशी बिगहा गाँव के समीप दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बारुनगंज के निवासी चंदन विश्वकर्मा अपने दोस्तो के साथ औरंगाबाद की ओर जा रहा था।उसी दौरान मुंशी बिगहा के समीप उसका कार अनियत्रित हो गया।जिससे कि वो सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटा।जिसमे उसकी मृत्यु हो गयी और बारूणगंज के निवासी चंदन ठाकुर, सोनू कुमार, अमित कुमार, औरंगाबाद कुंडा गांव का निवासी छोटू कुमार बारूण के निवासी नागेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार शर्मा (चालक) ओबरा ब्लॉक के फेसरा गांव के निवासी धनंजय कुमार सिंह घायल हो गए।इधर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि चारपहिया वाहन इनोवा जिसका नंबर UK18O8416 से कुछ लोग सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान थाना क्षेत्र के ही अज्ञात कारणों से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें सवार बारुणगंज के निवासी चंदन विश्वकर्मा (उम्र 35 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। अन्य सवार लोग घायल हो गए।नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज़ के लिए भेजा गया।इधर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौप दिया गया।