ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिले में आज मेगा वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन।

32120 व्यक्तियों ने लिया टीका।फर्स्ट डोज 28495 सेकेंड डोज 3625

बारिश के बावजूद भी उपलब्धि संतोषजनक एवं सराहनीय, करीब 74%

जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित टीकाकरण अभियान का जूम के माध्यम से की प्रखंडवार एवं अंचलवार समीक्षा ।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मियों के समेकित प्रयास एवं उपलब्धि की सराहना की तथा आगे भी प्रयास जारी रखने का दिया निर्देश।

जिलाधिकारी ने एसकेएम का भ्रमण कर इवनिंग पाली 4PM to 11 PM की शुरुआत का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्था का लिया जायजा।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र केंद्र पर टीकाकरण की 24×7 व्यवस्था शुरू।

एसकेएम एवं रामदेव महतो सामुदायिक भवन केंद्र पर इवनिंग पाली 4PM to 11PM की हुई शुरुआत।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण के मेगा कैंप का ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड वार एवं अंचल वार जूम के माध्यम से समीक्षा की। बैठक में अवगत कराया गया की जिला अंतर्गत कुल 32120 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है जिसमें फर्स्ट डोज 28495 तथा सेकंड डोज 3625 है। ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कूल 20819 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें फर्स्ट डोज 19241 तथा सेकंड डोज 1578 है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल 11301 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें फर्स्ट डोज 9254 तथा सेकंड डोज 2047 है।

विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज शिक्षा विभाग के तहत कुल 4600 का टीकाकरण कराया गया जिसमें शिक्षक उनके परिवार के सदस्य शिक्षा समिति के सदस्य रसोईया टोला सेवक तालिमी मरकज शामिल हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला अंतर्गत कुल 17000 शिक्षक हैं जिसमें से 15000 का टीकाकरण हो चुका है। जीविका दीदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी टीकाकरण का कार्य किया गया। जिला अंतर्गत कूल 11254 जीविका दीदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकृत किया गया। जिला में अब तक 1.90 लाख जीविका दीदियों को टीका कृत किया जा चुका है। समेकित बाल विकास परियोजना के द्वारा आज के द्वारा 11000 व्यक्तियों को प्रेरित कर टीकाकरण कराया गया। जिलाधिकारी ने जीविका शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा आगे भी प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने तीनों विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों का प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा टीकाकरण का सफल आयोजन कर टारगेट प्राप्त करने का निर्देश दिया।

आज के इस अभियान में सभी लोगों 18 प्लस 45 प्लस फर्स्ट डोज सेकंड डोज के लिए सभी केंद्र पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई ।

यद्यपि आज की बारिश के कारण लोगों के मोबिलाइजेशन में कठिनाई हुई फिर भी सराहनीय एवं संतोषजनक उपलब्धि हासिल की गई।

शहरी क्षेत्र में सभी विशेष टीकाकरण केंद्र तथा 24 * 7 केंद्र चालू रखने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी केंद्रों पर वैक्सीन एवं टीकाकरण की उपलब्धता ससमय रखने का निर्देश दिया गया है तथा प्रतिदिन वैक्सीनेशन के कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा प्रविष्टि दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र में टीकाकरण की 24 * 7 की सुविधा आज से शुरू हो गई। साथ ही श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना तथा रामदेव महतो सामुदायिक भवन पटना सिटी में पूर्व से संचालित टीकाकरण कार्यक्रम 9AM to 4Pm को विस्तारित करते हुए इवनिंग पाली 4PM to 11 PM की आज से शुरुआत की गई। जिलाधिकारी ने श्री कृष्ण मेमोरियल केंद्र पर जाकर इवनिंग पाली के शुरु कार्यों का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए आए हुए व्यक्तियों से फीडबैक प्राप्त किया। लोगों ने जिला प्रशासन के इस व्यवस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सराहना प्रकट की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे अपर समाहर्ता श्री विनायक मिश्रा सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री एसपी विनायक सहित कई जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारी संबद्ध थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button