*अस्पतालों में बेहतर इलाज, ऑक्सीजन की सप्लाई, चिकित्सा एवं सुरक्षा हेतु एनएमसीएच, पीएमसीएच, पटना वी.आई.एम.एस, पावापुरी एवं जिला पदाधिकारी पटना, नालंदा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने की बैठक*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद तीनों मेडिकल कॉलेज में कुल मिलाकर 600 से अधिक मरीजों का हो रहा है इलाज*
प्रतिदिन 50 से 100 मरीज ठीक होकर के घर जा रहे हैं*
कठिन एवं चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच कार्य कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ पर हमें गर्व है तथा वे जीवन दूत बन करके काम कर रहे हैं– आयुक्त*
तीनों कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया कि रोस्टर बनाकर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ वार्ड का भ्रमण कर रहे हैं तथा मरीजों के इलाज में मैं लगातार बेहतरी हो रही है*
अस्पताल में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध है तथा मरीजों को ससमय भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है*
अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं ऑक्सीजन सप्लाई की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश।
प्रमंडलीय आयुक्त ने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डेडिकेटेड इंचार्ज बनाने हेतू
एनएमसीएच तथा पीएमसीएच प्राचार्य को दिया निर्देश।
पीएमसीएच कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति ठीक होने के बाद आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन या पाटलिपुत्रा होटल में किया जाएगा शिफ्ट, ताकि बेड खाली हो सके
तीनों अस्पतालों में अधीक्षक एवं प्राचार्य को सहयोग देना एवं बेहतर समन्वय के लिए 3 आईएस पदाधिकारी भी तैनात किए गए हैं तथा बिहार प्रशासनिक सेवा के भी तीन वरीय पदाधिकारी लगातार कार्यरत है
पीएमसीएच तथा एनएमसीएच में ऑक्सीजन की निर्बाध एवं ससमय आपूर्ति की जा सके इसके लिए अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में संबंधित ऑक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन सिलेंडर एनएमसीएच और पीएमसीएच पहुँचाया जाएगा। इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी पटना एवं डीडीसी को निर्देश दिए है। आवश्यकता पड़े तो सीसीटीवी से भी इसकी मोनिटरिंग की जा सकती है।
*एनएमसीएच, पीएमसीएच, पटना वी.आई.एम.एस, पावापुरी में ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाओं में हुआ है काफी सुधार*
प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, चिकित्सा, सुरक्षा एवं हैतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा एनएमसीएच, पीएमसीएच, पटना वी.आई.एम.एस, पावापुरी एवं जिला पदाधिकारी पटना के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।
*एनएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट से डायरेक्ट पाईप लाइन द्वारा हो रही है ऑक्सीजन सप्लाई*
एनएमसीएच की समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक इंचार्ज को प्रतिनियुक्त करें । आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि यहा 900 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति हो।
*इलाज के बाद स्थिति ठीक होने पर मरीज को होम आइसोलेशन अथवा पाटलिपुत्रा होटल में शिफ्ट करने की होगी कार्रवाई*
पीएमसीएच कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को खतरे से बाहर आने के बाद पाटलिपुत्रा होटल या होम आइसोलेशन में शिफ्ट करने की करवाई की जाएगी। ऐसा किये जाने से पीएमसीएच में वार्ड की बेड की उपलब्धता मिलेगी एवं नए मरीजों की भर्ती की जा सकेगी।
*जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अस्पताल का निरीक्षण कर कर रहे हैं*