ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मृतक के परिवार से मिलकर जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-उड़ीसा के बालासोर में हुए बड़े ट्रेन दुघर्टना में जमुई जिला अंतर्गत बरहट प्रखंड के पाड़ो बाजार निवासी कृष्णा मंडल के पुत्र रणवीर राज की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिवार से मिलकर जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों और पड़ोसियों को पीड़ित परिवार की देखभाल करने की अपील की।