किशनगंज : जमीन सर्वे से जुड़ी जानकारी एवं अन्य मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित
किशनगंज सांसद डा. जावेद आजाद ने सर्वे को बताया सरकार का सराहनीय पहल
किशनगंज, 09 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में जमीन सर्वे से जुड़ी जानकारी एवं अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को किशनगंज सांसद डा. जावेद आजाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से आईएएस शिव कुमार, सांसद डा. जावेद आजाद, किशनगंज के विधायक इज़हारुल हुसैन, कोचाधामन के विधायक इजहार अस्फी, बहादुरगंज के विधायक अंज़ार नईमी, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज सहित संबंधित पदाधिकारी लोग उपस्थित रहें। गौर करे कि बैठक का आयोजन भूमि सर्वे को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से किया गया था। जहां जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा विशेष सर्वेक्षण से जुड़ी जानकारी दी गई। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया की बिहार में भूमि विवाद एक बड़ी समस्या है और इस सर्वे से विवाद में कमी आयेगी। बैठक में मौजूद किशनगंज सांसद डा. जावेद आजाद ने कहा की यह सरकार और प्रशासन का सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा की लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए आज बैठक आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा की लोगों में सर्वे को लेकर डर का माहौल है लेकिन यह बहुत आसान काम है। वहीं विधायक अंजार नईमी ने लोगो से किसी दलाल के चक्कर में नही फंसने की अपील करते हुए कहा की सर्वे से लोगो को काफी फायदा पहुंचेगा। इस सर्वे से विवाद में कमी आयेगी।