जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की न्यास समिति की बैठक संपन्न, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

अभिजित दीप:-कोडरमा। उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की न्यास समिति की बैठक संपन्न हुआ। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें। जिससे खनिज प्रभावित उन क्षेत्रों में परिवेश के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाए। साथ ही योजनाओं का चयन पारदर्शी तरीके से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाए। उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज द्वारा बताया गया कि पूर्व में कुल 176 योजनाएं ली गई थी। जिसमें कुल 136 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। शेष प्रगति पर हैं। जिसमें मुख्य रूप से वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 से लेकर आने वाले वर्षों में डीएमएफटी मद से किये जाने वाले कार्यों की चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं को लेकर अपना प्रस्ताव रखा गया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आमजनों के हित में रखकर योजना का चयन करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सूरज कुमार सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष श्री रामधन यादव, उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, जिला खनन पदाधिकारी श्री दारोगा राय समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य मौजूद रहे।