ताजा खबरप्रमुख खबरें

आरा :- दुर्गा पूजा व चेहलुम को लेकर गड़हनी में जनप्रतिनिधियों के साथ की गई शान्ति समिति की बैठक।।….

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी।दुर्गा पूजा व चेहलुम को लेकर मंगलवार को गड़हनी पुलिस पिकेट पर चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व गड़हनी थानाध्यक्ष संतोष रजक के नेतृत्व में शान्ति समिति की बैठक की गई जिसमें दुर्गा पूजा कमिटि व चेहलुम के सभी सदस्य

उपस्थित थे।साथ ही बीडीओ तेज बहादुर सुमन ने कहा कि कोविड 19 व चुनाव को लेकर इस बार एक भी पंडाल नही बनेंगे न चेहलुम में ताज़िया निकलेगी ये सरकार व प्रशासन का दिशा निर्देश है।सभी उपस्थित लोगों से सपथ दिलाई गई औऱ शख्त निर्देश दिया गया कि सरकार कि जो भी गाईड लाईन है उसको सभी लोगों को पालन करना होगा।नियम तोड़ने वालों के खिलाफ शख्त से शख्त करवाई की जायेगी।इस मौके पर दीपक ओझा,भगवान प्रसाद,लालबाबू,अल्ली ईमाम,, प्रमोद कुमार ,जमुना प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!