किशनगंजन्यायपालिकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

किशनगंज,20नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड स्तरीय पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के सचिव ओम शंकर ने की।

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। सचिव ओम शंकर ने बताया कि लोक अदालत में पक्षकार अपने व्यवहार न्यायालय में लंबित सुलहनीय और शमनीय वादों का निष्पादन आपसी सहमति से करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में निम्न प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा—

  • दावा वाद
  • आपराधिक शमनीय वाद
  • चेक बाउंस के मामले
  • बिजली विभाग से जुड़े वाद
  • पारिवारिक वाद (तलाक से संबंधित मामलों को छोड़कर)
  • बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल विवाद
  • अन्य सभी सुलह्नीय/शमनीय प्रकृति के मामले

सचिव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पारा विधिक स्वयंसेवक (PLV) के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए 29 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि लोक अदालत को सफल बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!