बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट) जगदीशपुर ईकाई की बैठक सम्पन्न सरकार के विरूद्ध बैठक तथा प्रतिरोध मार्च

भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ( गोपगुट ) प्रखंड ईकाई जगदीशपुर की बैठक प्राथमिक विद्यालय नायका टोला में की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने की तथा संचालन संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया।बैठक में निम्न मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई : – सरकार के द्वारा दी गई अधूरी सेवा-शर्त, EPF से संबंधित चर्चा,नये वित्तीय वर्ष में वेतन बढोतरी,नव-प्रशिक्षित शिक्षको के वेतन निर्धारण,एवं सरकार के खिलाफ शिक्षको की आगे की रणनीति क्या होगी आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की समाप्ति के बाद शिक्षकों के द्वारा एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया जो नयका टोला प्राथमिक विद्यालय से नयका टोला चौक पर जाकर एक सभा में तब्दील हो गया। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट ) के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार , प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह,प्रखंड कोषाध्यक्ष रामाकांत सिंह,संघ के सदस्य आनंद कुमार मेहता,रामबाबू राम,पिन्टू ठाकुर,परशुराम प्रसाद,सुदामा सिंह, जनार्दन जी,चंदन कुमार प्रेम-प्रकाश,कुमारी सोनोली सिंह , मदन जी,डिम्पल कुमारी,रमावती कुमारी,ज्योत्स्ना कुमारी,रमेश कुमार शर्मा,सुशील कुमार सिंह, कामनी देवी,कुमारी पुनम सिंह, कुमारी विभा सिंह,राहुल प्रसाद, अमरेंद्र कुमार,तिवारी,आशा कुमारी , आरती कुमारी,अनिता कुमारी,बिनोद राम,संगिता कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।