District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीएसएफ 94वी वाहिनी के द्वारा चिकित्सा शिविर का किया अयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को 11 से चार बजे तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 94वीं वाहिनी किशनगंज द्वारा सीमा चौकी अंबिकानगर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा का वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन श्रीमती अनिल कुमारी अध्यक्ष बावा 94वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया। इस मौके पर बीएसएफ 94वीं वाहिनी के समादेष्टा राघवेंद्र सिंह अधीनस्थ अधिकारी गण तथा सीमावर्ती गांवों के मुखिया, सभापति, प्रधान, मेंबर सहित अन्य गणमान्य सीमावर्ती ग्रामीण उपस्थिति रहे। समादेष्टा राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बीएसएफ हमेशा सीमावर्ती लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करता है इसी क्रम में आज नागरिक सेवा कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती लोगों के लिए सीमा सुरक्षा बल ने बीओपी अंबिकानगर में मुफ्त चिकित्सा जांच और मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया। इस शिविर मे सीमावर्ती गांवों के लगभग 600 पुरुष, महिलाए और बच्चों ने निशुल्क जांच और दवाइयों का लाभ लिया। इस मौके पर डॉ फैजल एमडी (मेडिकल) सिलीगुडी, डॉ संगीता सिंह असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर किशनगंज, डॉ चिन्मय गायन हॉस्पिटल चोपड़ा एव बीएसएफ के फार्मासिस्ट और स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी और मुफ्त दवाएं और चिकित्सा सलाह प्रदान की। इस मौके पर समादेष्टा राघवेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुरोध पर बीएसएफ यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर इस कल्याणकारी कार्यक्रम में हिसा लिया और बीएसएफ के इस प्रयास की सराहना की।

Related Articles

Back to top button