
नवेंदु मिश्र
पांकी – विश्व हिंदू परिषद सेवा कार्य को निरंतर अपनी प्राथमिकता में रखती है।  परिषद के युवा शाखा बजरंगदल के द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।  इस दौरान बूढ़ा अमरनाथ यात्रा और मेडिकल सहायता कैंप लगवाने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय के अनुसार आज जिला के पांकी प्रखंड के ताल पंचायत मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद के पलामू जिला संगठन मंत्री संतोष प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय उच्च विद्यालय में चिकित्सा शिविर आयोजित कर जन मानस का चिकित्सीय जांच कराई जा रही है।किसी तरह के चिकित्सीय समस्या होने पर प्रभावित व्यक्ति को त्वरित चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।  कैंप में स्कूल के बच्चे बच्चियों को एवं ग्रामीणों को एनीमिया,  बल्ड,  बीपी,  हीमोग्लोबिन,  शुगर तथा अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है।
इस कैंप में डॉक्टर प्रमोद कुमार,  उदय कुमार,
ए एन एम मालती कुमारी,  स्वास्थ्य सहिया संगीता देवी,  सविता देवी,  किस्मती देवी,  सरस्वती देवी,  प्रतिमा देवी,  और स्थानीय उच्च विद्यालय के  हेड मास्टर श्री लक्ष्मी नारायण जी,   शिक्षक गण संजय जी,  कुलदीप जी,  उदय जी,  और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।
 
				


