प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे बुधवार को सवा दस बजे तक गायब रहे डॉक्टर प्रभारी, इलाज के लिए छटपटाते रहे मरीज।।….

गुड्डु कुमार सिंह –गडहनी। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित इकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डॉक्टर कर्मियों की मनमानी से स्वास्थ्य ब्यवस्था चरमरा कर रह गई है।उक्त बाते जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ गडहनी प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अहमद ने कही।उन्होने कहा कि मरीजो द्वारा सुबह के नौ बजकर पैंतालीस मिनट पर सूचना दी गई कि स्वास्थ्य केन्द्र मे अभी तक ना ही प्रभारी आये हैंऔर ना ही कोई डॉक्टर उपस्थित है। जिसके कारण इमर्जेंसी सेवा भी बन्द पडा रहा।मरीजो के सूचना पर अस्पताल पहुंचे जदयू के पांच सदस्यीय टीम द्वारा बारी बारी से मरीजो से मिल समस्या को सुना और स्वास्थ्य केन्द्र से ही सिविल सर्जन आरा को फोन पर स्वास्थ्य ब्यवस्था की जानकारी दी।जिसके बाद साढे दस बजे के करीब डाॅक्टर अस्पताल पहुंचे जिसके बाद मरीजो का ईलाज शुरू हुआ।वहीं गम्भीर रूप से जख्मी मरीज को लेकर ईलाज कराने आये बागवाँ पंचायत समिति प्रतिनिधि संजीत कुमार ने अस्ताचल की चरमराती स्वास्थ्य ब्यवस्था पर चिन्ता ब्यक्त की।इस संबंध मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार से बात की गई तो उन्होने बताया कि आरा जाम मे गाडी घंटो फंसी रही जिस कारण थोडा लेट हो गया।इस मौके पर राम प्रवेश सिंह कुशवाहा शंकर दयाल राम अमजद हुसैन शाहीन शेख चंदन महतो सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।