किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी ने किया मद्य निषेध विभाग के कार्यों की समीक्षा

चेक पोस्ट में पिछले महीने से लगभग 90 प्रतिशत ज्यादा शराब जब्त की गई

किशनगंज, 25 जुलाई, (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा समाहरणालय सभागार में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम द्वारा बताया गया कि जिले का अन्तर्राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण मादक पदार्थ की अवैध आवागमन की रोकथाम हेतु अति-सक्रियता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि परिवहन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करे। उन्होंने निर्देश दिया की जितने भी चेक पोस्ट है उस पर अनवरत सघन जांच करने की कार्रवाई जारी रखी जाए। अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देशित किया गया कि जिला अंतर्गत सारे चेक पोस्ट के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का सूची बनाएं और उसे सभी चेक पोस्ट के साथ साझा किया जाए। उन्होंने चरघरिया चेक पोस्ट को जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया। डीएम तुषार सिंगला ने अन्य संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित कर वहां पुलिस बल के साथ नियमित रूप से गस्ती एवं सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने मादक पदार्थों का सीजर संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा प्रतिदिन करने का निर्देश दिया।

जुलाई माह में पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग के द्वारा कुल 2937 लीटर शराब जब्त की गई

अब तक सीज किए गए लगभग 103 वाहन का मूल्यांकन कर लिया गया है और उसको जल्द ही नीलामी करने का निदेश दिया गया। जुलाई माह में सभी चेकपोस्ट में कुल 76 अभियोग दर्ज कर 146 गिरफ्तारी के साथ लगभग 1649 लीटर शराब जप्त की गई है। पिछले महीने लगभग 167 लीटर की जब्ती हुई थी। इस महीने जब्ती में लगभग 90 प्रतिशत का उछाल आया है। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार जगह जगह चेक पोस्ट बनाया गया है और नियमित जांच चल रही है जिससे अवैध शराब की जब्ती में इतना उछाल संभव हो पाया है। किशनगंज के सभी थानों से माह जुलाई में 13 अभियोग दर्ज कर लगभग कुल 282 लीटर शराब जप्त की गई है। बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ अधीक्षक मद निषेध देवेंद्र प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आतिफ इकबाल, सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!