मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुधार का संकल्प : परिवार नियोजन पखवाड़ा के लिए मास्टर ट्रेनरों को मिला प्रशिक्षण

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, परिवार नियोजन को जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ स्वस्थ समाज की नींव मानते हुए किशनगंज में आगामी परिवार नियोजन पखवाड़ा-2025 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य समिति परिसर में गुरुवार को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि “मास्टर ट्रेनर न केवल तकनीकी प्रशिक्षण देते हैं, बल्कि वे सामाजिक जागरूकता के संवाहक भी हैं। पखवाड़ा तभी सफल होगा जब साधन उपलब्ध हों, कर्मी प्रशिक्षित हों और सही जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचे।”
प्रशिक्षण में डीपीसी विश्वजीत कुमार, डीपीएम डॉ. मुनाजिम समेत जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पीएसआई, सीएफएआर जैसी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत मास्टर ट्रेनर अपने-अपने ब्लॉकों में आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि कोई भी योग्य दंपत्ति सेवाओं से वंचित न रहे।
एफपीएलएमआईएस प्रणाली से अभियान को जोड़ने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे साधनों की वास्तविक समय पर निगरानी और वितरण बेहतर हो सकेगा। पीएसआई प्रतिनिधि श्रीनाथ साहा और अमलेश कुमार ने कमोडिटी आपूर्ति श्रृंखला और स्टॉक प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि परिवार नियोजन केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार का आंदोलन है। बच्चों के बीच उचित अंतराल, महिलाओं का सुरक्षित मातृत्व और संपूर्ण परिवार का स्वास्थ्य – इन सबका आधार मजबूत परिवार नियोजन व्यवस्था है।
कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जिले में चलाए जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा को जनांदोलन का रूप दिया जाए, जिसमें हर माँ सुरक्षित, हर बच्चा स्वस्थ और हर परिवार खुशहाल हो — यही सरकार और समाज का साझा संकल्प है।