किशनगंज : शेरशाहाबादी समुदाय के सम्मान में भैंस लोटी में विशाल धरना प्रदर्शन

किशनगंज,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार द्वारा एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर शेरशाहाबादी समुदाय को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ रविवार को ऑल बिहार शेरशाहाबादी एसोसिएशन के बैनर तले भैंस लोटी में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मौलाना मिस्बाह उद्दीन बुखारी ने की।इस मौके पर हजारों की संख्या में समुदाय के लोग एकत्रित होकर एक स्वर में कहा कि “हम शांति चाहते हैं, आरोप नहीं! सबूत दो या माफी मांगो।”
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि शेरशाह आबादी पर लगाए गए सभी आरोपों की निष्पक्ष व गैर-न्यायिक जांच होनी चाहिए, झूठा प्रचार करने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और सरकार व प्रशासन ऐसे घृणित प्रयासों पर रोक लगाए।जिला अध्यक्ष मौलाना मिस्बाह उद्दीन बुखारी ने कहा कि गोपाल कुमार का बयान न केवल बेबुनियाद है बल्कि समुदाय के स्वाभिमान पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा, “शेरशाहाबादी समुदाय का इतिहास देश की आजादी और विकास से जुड़ा है। हम सदैव शांति, अमन-चैन और भाईचारे का प्रतीक रहे हैं।”
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सैयदुर रहमान ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है, ऐसे में इस तरह के भड़काऊ बयान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं। वहीं लोजपा जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि गोपाल कुमार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा आंदोलन जिला स्तर तक ले जाया जाएगा।
धरना में मौजूद मुखिया इकरामुल हक ने कहा कि यह विरोध केवल किसी बयान के खिलाफ नहीं, बल्कि उन सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है जो समाज को बांटने की साजिश कर रही हैं।इस शांतिपूर्ण विरोध में ऑल बिहार शेरशाहाबादी एसोसिएशन के जिला सचिव अब्दुर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आजाद समेत कई पदाधिकारी और भारी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में पूर्व विधायक से सार्वजनिक माफी की मांग की।