मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरीत आमजन को जीवन जीने की कला सिखाती है – बिरजू तिवारी

केवल सच – चतरा
चतरा :चतरा सनातन परिवार एव एम.एस बैजनाथ सामूहिक मंच पर माननीय जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी हुए शामिल। चतरा सनातन परिवार एव एम.एस बैजनाथ सामूहिक मंच रामनवमी के भव्य मंच पर माननीय जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी के आगमन पर उन्हें मंच के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा भगवत गीता एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर हिमांशु कुमार (हन्नी ) , सतीश गुप्ता , अंकित पाण्डेय ,धीरज सिन्हा , अभिषेक जानू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा हैं । देशभर में आज रामनवमी मनाई जा रही है। रामनवमी का पर्व आज देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज ही के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। रामनवमी चैत्र मास के नौवें दिन मनाई जाती है। हमें प्रभु श्रीराम की तरह मर्यादित होकर अपने जीवन के उत्तरदायित्व को निभाना चाहिए।आज पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रचलन के कारण जिस प्रकार से भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर प्रहार हो रहा है, उसी के परिणाम स्वरूप आज हमारी युवा पीढ़ी तेजी से भ्रमित हो रही है। यदि भारतीय संस्कृति वेदों, पुराणों, ग्रंथों में बताए प्रेरणा प्रसंगों का प्रसार नहीं किया गया, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हमारी भावी पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे।