जन सुराज जिला कार्यसमिति की बैठक मैं कई बिंदुओं पर हुई चर्चा।…
विंध्याचल सिंह/बक्सर। जन सुराज की जिला कार्य समिति की बैठक बाईपास रोड के एक निजी सभागार में संपन्न हुई। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में उससे जुड़े लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 2 अक्टूबर को जनसुरज के राजनीतिक दल बनाए जाने को लेकर उसको लेकर तैयारियां की समीक्षा करते हुए उसे अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए लोगों को अलग-अलग जिम्मेवारियां भी सौंपी गई। इसके अलावा बैठक में उपस्थित लोगों ने
जन सुराज पार्टी के संविधान का प्रारूप एवं विषय, जिसमे जन सुराज के दल का नाम, निशान, सदस्यता बनाने के प्रारूप, दल की संरचना, सांगठनिक चुनाव, चुनावी प्रक्रिया पार्टी बनाए जाने की घोषणा के स्थान को लेकर अपने-अपने विचार रखें। इसमें यह भी तय किया गया कि 2 अक्टूबर को पार्टी के गठन के दिन जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी रहेगी। इस दौरान पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, आरा से पहुंचे अभय सिंह, रोहतास के डा. शैलेश (रोहतास), जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमानंद यादव, भृंगुनाथ रजक, जयराम कुशवाहा, नन्द कुमार तिवारी, रेखा कुशवाहा, अक्षयवर यादव, ज्योति गुप्ता, पूर्व डीएसपी लालधारी प्रसाद, अंशु देवी, प्रमोद सिंह, सर्वेश पाठक, भीम राम, अजीत सम्राट, लोकेंद्र उपाध्याय, विशेश्वर दुबे, अरविंद पांडेय, फाइटर सिंह, मुन्ना आलम, दिवाकर पाठक साहित कई अन्य ने भी अपने विचार रखें।