किशनगंजन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

जनगणना में 23000 घरों की सूची उपलब्ध है जबकि मात्र 13000 घर ही होल्डिंग नगर परिषद में करते है जमा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान एवं उप मुख्य पार्षद निखत परवीन की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार मौजूद रहे। बजट के बाद यह पहली बैठक लाभकारी एवं कार्य योजना के निमित्त बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अभिलंब बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चार विद्युत कर्मी एवं ईद को देखते हुए अविलंब बिजली खंभों में लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करना गर्मी माह को ध्यान में रखते हुए चार पानी टैंकर खरीदने की योजना स्वीकृत की गई। वही अभिलंब 4 करोड़ तक की राशि नगर विकास कार्य में लगाने हेतु पार्षदों से योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देने पर अनुमति प्रदान की गई। नगर परिषद क्षेत्र में चार मकानों से कम होल्डिंग पर मुख्य पार्षद के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया एवं अभिलंब एक निगरानी समिति बनाकर होल्डिंग टैक्स नहीं देने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। विदित हो कि जनगणना में 23000 घरों की सूची उपलब्ध है जबकि मात्र 13000 घर ही होल्डिंग नगर परिषद में जमा करते हैं। महत्वपूर्ण स्थानों पर जल्दी शौचालय एवं पार्किंग की व्यवस्था के लिए स्थल निरीक्षण करें एवं क्रियान्वयन करने के लिए भी मुख्य पार्षद ने बोर्ड के सहमति से निर्देशित किया। वार्ड पार्षद सुशांत गोप के द्वारा नगर परिषद कार्य प्रगति हेतु अधूरे पड़े कई समितियों का निर्माण करने एवं नगर परिषद कर्मियों की वेतन वृद्धि की मांग को रखा गया। मुख्य पार्षद के द्वारा अप्रैल माह के अंत तक सभी समितियों का निर्माण तथा नगर परिषद कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को स्टैंडिंग कमेटी में हस्तांतरित किया गया। बैठक में वार्ड पार्षद मो० कलीमुद्दीन, देवेंद्र यादव, सुशांत गोप, अंजार आलम, विजय रंजन देव, मालती देवी, गायत्री देवी, अमित त्रिपाठी, दीपक पासवान, प्रदीप ठाकुर सहित 29 पार्षद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button