ताजा खबर

सीबीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई : नंदकिशोर

असफल छात्र-छात्राएं निराश न हों, दोगुने उत्साह के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं

मेहनत कभी बेकार नहीं जाती

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही असफल छात्र-छात्राओं को भी मनोबल बढ़ाया। कहा कि परीक्षा में असफल छात्र-छात्राओं को कभी हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि अभी से आगामी परीक्षा की तैयारी में पूरे मनोयोग से जुट जाना चाहिए। परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता। अगली परीक्षा में निश्चित तौर पर आप अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे।
श्री यादव ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप हमेशा आगे बढ़ते रहे और अपने परिवार और देश-प्रदेश का नाम रौशन करें। श्री यादव ने कहा कि आपकी सफलता की यह प्रारंभिक सीढ़ी है। मेरी कामना है कि सफलता के सोपान पर आप निरंतर अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को अपेक्षा से कम अंक आये हैं उन्हें निराश और उदास होने की जरूरत नहीं है, बल्कि आगे की परीक्षाओं में और बेहतर करने के संकल्प के साथ दोगुनी मेहनत करनी है। सफलता और मेहनत का कोई पैमाना नहीं होता।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!