किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सिख समुदाय की समस्याओं को लेकर मंत्रियों से मिले लक्खा और नलवा, कई मामलों का हुआ समाधान

पटना,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पूर्वी भारत के अध्यक्ष सरदार सुरज सिंह नलवा ने बिहार के सिख समुदाय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के संबंधित विभागों और मंत्रालयों के मंत्रियों से मुलाकात की।उन्होंने मंत्री संजय सरावगी, मंत्री राजू सिंह एवं मंत्री जमा खान से विशेष भेंट कर सिख समाज से संबंधित लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा की, और कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान भी कराया।

इस पूरे प्रयास में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा। मोतिहारी के प्रधान सरदार सतपाल सिंह ने डॉ. जयसवाल और मंत्री संजय सरावगी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सिख समुदाय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और सहयोगात्मक रुख की सराहना की गई। सरदार लक्खा ने आश्वस्त किया कि समाज के हितों की रक्षा और विकास के लिए आगे भी इसी तरह पहल जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!