टिकारी विधानसभा कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

गया / सुमित कुमार मिश्रा / विधानसभा 2020 के लिए किए जा रहे नामांकन में गुरुवार को अंतिम दिन 19 प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया। जबकि इसके पूर्व 13 प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया था। शोषित समाज दल की प्रत्याशी पूनम कुमारी ने दो दिन एक एक सेट पर्चा भरा था। इस तरह से आज तक कुल 31 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है।गुरुवार को महागठबंधन की ओर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुमन्त कुमार,लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की ओर से हरदेव यादव, बहुजन समाज पार्टी की ओर से शिववचन यादव,भारतीय लोकतंत्र पार्टी के गोपाल कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से कमलेश शर्मा, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी के चन्दन कुमार,जन अधिकार पार्टी के अजय यादव,ललन कुमार, निर्दलीय,लोक जन पार्टी सेक्युलर के रणदीप सिंह,स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक के कुंडल वर्मा,लालती कुमारी निर्दलीय, किशोर कुमार निर्दलीय,आम जनता पार्टी के संतोष कुमार, पब्लिक मिशन पार्टी के जनार्दन शर्मा,स्वाभिमान पार्टी के अंजनी कुमार पाठक, द पलूरल्स के रोशन कुमार सिंह,ललिता कुमारी निर्दलीय, शोषित समाज दल पूनम कुमारी ने अपना पर्चा भरा