राजद एवं जनसुराज छोड़कर आए कई कार्यकर्ताओं ने थामा जदयू का दामन

मुकेश कुमार/जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में राजद एवं जनसुराज से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने सभी को सदस्यता पर्ची प्रदान कर पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रकोष्ठ संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी, जनाब इम्तियाज अहमद और जनाब रिज़वान आज़म शामिल थे।
इस दौरान श्री ललन कुमार सर्राफ ने इस अवसर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कालखंड में काम करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बिहार की तक़दीर और तस्वीर को नई दिशा दी है। उन्होंने नए साथियों से आह्वान करते हुए कहा कि मिशन 225 की सफलता हेतु पूरी एकजुटता और प्रतिबद्धता के साथ जुटें, क्योंकि आने वाले पाँच वर्ष बिहार के भविष्य के लिए अत्यंत निर्णायक होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनता दल (यू0) सिद्धांतो पर चलने वाली पार्टी है और हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हमेशा सिद्धांत आधारित राजनीति को सर्वोपरि रखा है। जद (यू0) से जुड़ना केवल पार्टी का हिस्सा बनना नहीं, बल्कि एक वैचारिक यात्रा में सहभागी बनना है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से जनाब अरमानुल हक, जनाब रिजवान अहमद, जनाब नासिर अली खान, मोहम्मद आज़म, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद वसीम एवं जनाब फैज़ अहमद खान मौजूद रहें।