शांति व सौहार्द के साथ मनी बकरीद।…
सुरक्षा को लेकर दिखा पुख्ता इंतजाम
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।त्याग व बलिदान का प्रतीक मुस्लिम धर्मवलाबियों का पर्व ईद – उल – अजहा ( बकरीद ) गुरूवार प्रखण्ड भर में शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया।पर्व के मौके पर समाज के लोगों ने विभिन्न जगहों पर स्थित मस्जिदों में सुबह में नमाज अदा की ,इस दौरान देश में शांति व अमन चैन की दुआ मांगी गयी।
वही नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दुसरे को गले मिल पर्व की बधाई दी।बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सपन्न हो लेकर प्रखण्ड पुलिस प्रशासन पुरी तरह सक्रिय दिखा।तरारी प्रखण्ड के तरारी ,सेदंहा ,सिकरहटा ,सिकरहटा खुर्द ,मोआपखुर्द,पनवारी ,खुटहाँ में वरीय अधिकारि से लेकर त्योहार को शांतिपूर्ण समापन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी इलाकों में गश्त लगाते दिखे।त्योहार को शांतिपूर्ण समापन को लेकर सुबह में खुद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह निगरानी करते दिखे।