किशनगंज : नगर परिषद चुनाव में साफ सुथरी छवि के विकास करने वाले अच्छे उम्मीदवार का करे चुनाव : मनव्वर आलम

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के किशनगंज जिला कोषाध्यक्ष मनव्वर आलम ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस समय किशनगंज नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। जहां मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एव वार्ड पार्षद के लिए नामांकन दाखिल करने का सिससिला ज़ोरों पर है। यह बहुत सुखदायक है कि लोग लोकतंत्र के पर्व में बढ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मनव्वर आलम ने नगर परिषद क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एव वार्ड पार्षद के चुनाव में बहुत ही सुझ बूझ का प्रर्दशन करें। साफ सुथरी छवि के विकास कार्यों को तेज़ गती देने वाले अच्छे उम्मीदवारों का चुनाव करें। हर वार्ड से ऐसे वार्ड पार्षद चून कर आयें जो कर्मठ, लगनशील, और निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके जो रात के 12 बजे भी आपको जरूरत पड़ने पर आपके साथ खड़ा रह सके और इसके साथ ही मुख्य पार्षद एव उप मुख्य पार्षद का चुनाव भी बहुत सोच समझ कर करें ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो ना केवल विकास कार्यों को तेज़ गती दे सके बल्कि जो सबको साथ लेकर सक्रिय रहे। किशनगंज की अमन चैन, हिन्दू मुस्लिम एकता और आपसी सौहार्द पर जिसका भरोसा हो जो हर हाल में किशनगंज का विकास एवं किशनगंज की शांति का पक्षधर हो। मनव्वर आलम ने ज़ोर देकर कहा कि अच्छे उम्मीदवारों का चयन होने से किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। लिहाजा नगर परिषद चुनाव में बहुत सावधानी एवं सजगता से निर्णय लेने की आवश्यकता है।