District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चुड़ीपट्टी पुल के समीप ओरियन्टल पब्लिक स्कूल बस में लगी आग, कोई हताहत नही।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टला है जहाँ स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। शहर के चूड़ीपट्टी में गुरुवार को ओरियन्टल पब्लिक स्कूल के स्कूल बस में आग लग गई। स्कूल वैन बच्चों को घर छोड़कर वापस लौट रही थी। लौटने के क्रम में चूड़ीपट्टी स्थित रमजान पुल के समीप वाहन में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसके बाद धुआं के साथ आग बढ़ता जा रहा था। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो आनन-फानन में गाड़ी को एक जगह रुकवा कर उस पर पानी का छिड़काव करने लगे हालांकि गाड़ी में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था। केवल वाहन चालक ही गाड़ी में मौजूद था। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना स्थल पर मौजूद समसुद्दीन ने अपनी जान को दांव पर लगाते हुए गाड़ी में लगी बैटरी की वायर को छुड़ाने में लग गए। वही सामाजिक कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन ने बताया कि इसमें सारी की सारी गलती स्कूल वाले की है। किशनगंज में अधिकतर स्कूल का वाहन की जांच की जाए तो उसका फिटनेस नहीं है और अगर सही मायने में जांच किया जाए तो सभी गाड़ी अनफिट है। जिसमें जिला के पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी हाई स्कूल के जो प्रिंसिपल है उन्हें बुलाकर मीटिंग की गई थी जिसमें उन्हें बोला गया था कि आप लोग अपने वाहनों की फिटनेस चेक कराएं लेकिन किसी को भी कानून का डर बिल्कुल नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!