घटना/दुर्घटना

बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल दुर्घटना, 05 यात्रियों की मौत और 200 से अधिक घायल…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में आज सुबह-सुबह एक बड़े रेल हादसे में ​कंचनजंगा एक्सप्रेस में एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। जिस समय टक्कर हुई उस समय कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के नजदीक एक छोटे से निजबाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी। मालगाड़ी के टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिये गए हैं। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। दुर्घटना आज सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुआ जिसमें अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से ठोक दिया। पीछे की तीन बोगियां एक दूसरे पर और मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गईं। खबर है कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।

कई लोग अब भी मलबे में फंसे

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे जोन में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगी हैं। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी भी मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार टक्कर में मालगाड़ी का ड्राइवर और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!