किशनगंज में पुलिस-एसएसबी की बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर गिरफ्तार, ₹50 लाख की मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा और चांदी बरामद

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत किशनगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गलगलिया थाना पुलिस और एसएसबी 41वीं वाहिनी बी कम्पनी की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लगभग ₹50 लाख से अधिक मूल्य की अवैध मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा और चांदी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक, सागर कुमार को सूचना मिली थी कि गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ी डिपो भटगांव गांव में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान दो तस्कर — मो० सौरभ उर्फ सोहराब (पिता मो० मुश्ताक) एवं मो० मुश्ताक (पिता मो० नईम), दोनों निवासी लकड़ी डिपो, भटगांव, थाना-गलगलिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने ब्राउन शुगर तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की।
बरामदगी में शामिल सामग्रीः
- 1.192 किलोग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹47.68 लाख)
- ₹83,199 भारतीय मुद्रा
- ₹4,51,175 नेपाली मुद्रा
- 09 मोबाइल फोन
- 17 स्ट्रिप नाइट्राजेपाम टैबलेट
- 02 वज़न मशीन
- 60 ग्राम चांदी (मूल्य लगभग ₹11,400)
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
- मंगलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, किशनगंज
- पु०अ०नि० राकेश कुमार, थानाध्यक्ष गलगलिया थाना
- म०सि० बुलबुल कुमारी, गलगलिया थाना
- म०सि० किरण कुमारी, गलगलिया थाना
- सैफ चा०सि० अशोक कुमार, गलगलिया थाना
- एसएसबी 41वीं वाहिनी की टीम
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध और तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।