किशनगंज में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई
डीएम के निर्देश पर DCM ट्रक ज़ब्त, 4.23 लाख का जुर्माना, अवैध घाटों के पहुंच पथ JCB से कटवाए गए

किशनगंज,19दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज के सख्त निर्देश पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बीती रात 18 दिसंबर को लगभग 11:30 बजे जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में कोचाधामन थाना क्षेत्र के डाकपाड़ा के समीप अवैध रूप से बालू गिराते हुए एक 6 चक्का DCM ट्रक को पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान ट्रक को ज़ब्त कर कोचाधामन थाना में सुरक्षित रखा गया है। वाहन पर खनन नियमों के उल्लंघन के आरोप में 4,23,650 रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है।
वहीं शुक्रवार, 19 दिसंबर को पोठिया थाना के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध खनन की रोकथाम के उद्देश्य से पुरंदरपुर घाट एवं चमरानी घाट के पहुंच पथ को JCB मशीन के माध्यम से कटवा दिया गया, ताकि अवैध रूप से बालू का परिवहन रोका जा सके।
मौके पर खान निरीक्षक सुनील कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा। जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


