अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आदर्श थाना ठाकुरगंज में हुई शांति समिति की बैठक आयोजित…

किशनगंज-ठाकुरगंज शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर आदर्श थाना ठाकुरगंज में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।डीएम महेंद्र कुमार व एसपी कुमार आशीष सहित दुर्गापूजा आयोजन समिति के सदस्यों, ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गापूजा शांति पूर्वक मनाने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पिछले दिनों मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर ठाकुरगंज सहित किशनगंज जिले को राज्य स्तर पर पहचान मिली है।इसे बरकरार रखते हुए आगे भी समाज के जिम्मेदार लोगों को मुस्तैद रखने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में बेहतर तरीके से श्रद्धालुओं को प्रवेश व निकासी की व्यवस्था हो।पंडाल में पुरूष व महिला का अलग इंतजाम रखें।वहीं एसपी कुमार आशीष ने कहा कि दुर्गापूजा हेतु जारी लाइसेंस में जारी शर्तो का हर हाल में पालन करना अनिवार्य है।पूजा के दौरान पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने का निर्देश जारी किया ताकि सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।उन्होंने अफवाह से बचने,भीड़ में घूम रहे असामाजिक तत्व के लोगों की पहचान कर तुरंत इसकी सूचना पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दे ताकि समय रहते इस पर नकेल कसा जा सके।इस मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी फिरोज अख्तर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार ने मौजूद लोगों के द्वारा दिए सुझाव पर प्रशासन द्वारा लागू करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवकी अग्रवाल,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकन्दर पटेल,मो. मुश्ताक आलम,बीडीओ श्रीराम पासवान, एसएसबी के सहायक कमांडेंट अंजय कुमार रजक,नपं के कार्यपालक पदाधिकारी देवानन्द,सर्किल इंस्पेक्टर मेराज हुसैन,आरपीएफ के एसआइ पी.के डाकुआ, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष रंजन कुमार,क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार, जीआरपी प्रभारी नौशाद एकबाल,डॉ.आबिद हुसैन, दीनानाथ पांडेय,माघेश्वर दास,उपप्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन,अमित सिन्हा,मो. सईदुर्रहमान,मुखिया राजीव कुमार पासवान,मो. खालिक अंसारी,अनिल महाराज,लक्ष्मीकांत चौधरी, काजल दत्ता व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button