ज्योतिष/धर्मझारखण्डरणनीतिराज्य

भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जाएगा महाशिवरात्रि तैयारी अंतिम चरण में

नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – शिवघाट मेला आयोजन समिति ने बैठक का आयोजन किया, बैठक की अध्यक्षता मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम उपमहापौर राकेश कुमार सिंह ऊर्फ मंगल सिंह ने किया तथा संचालन चैनपुर प्रखंड उपप्रमुख सह मेला समिति संरक्षक सुनील सिंह ने किया । उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने मेला की भव्यता हेतु अपने अपने विचार प्रकट किये । मेला समिति अध्यक्ष दिवाकर दूबे ने कहा कि 2025 के महाशिवरात्रि का मेला भव्य और ऐतिहासिक होगा । मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें बिहार के औरंगाबाद से गायक पवन बाबू और बिहार के पटना से सुप्रसिद्ध गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी गीत से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे । संरक्षक श्यामलाल चौरसिया ने कहा कि मेला में दुकानदार भाईयों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी, लोग भयमुक्त वातावरण में मेला में आएं और पलामू जिले के सबसे पुराने मेले में से एक इस मेले की भव्यता और दिव्यता को बढ़ाएं । उपमहापौर मंगल सिंह ने कहा कि इस मेले से हमारे पूरे परिवार का आत्मीय लगाव रहा है, मैं बचपन से ही इस मेले में शामिल होता रहा हूं और सौभाग्य है मेरा कि मेला समिति में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से मेले में चार चांद लगता है, ऐसे आयोजन से लोगों को आपस में मिलजुलकर सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है । बैठक में आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए जिसमें सूरज पाण्डेय, विकास दूबे, लोकेंद्र दूबे, जितेंद्र चौरसिया, राहुल चौरसिया, दीपक चौरसिया, सोनू चौरसिया, सहित दर्जनों लोग शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!