महर्षि अंजनेश जी ने कहा-मैं नहिन्दू ना मुस्लिम ना शिख ना ईसाई ना पारसी ना बौद्ध और जैन हूँ।

रंजीत कुमार सिन्हा मै महर्षि अंजनेश।ना हिन्दू ना मुस्लिम ना सिख ना ईशाइ ना पारसी ना बौध और ना ही जैन हूँ ।मै एक शुद्ध सनातनी हिंदू हूँ ।मै समझता हूं संसार के सभी मानव हमारे सनातनी भाई है ।परन्तु प्रभु इशु के बाद ईशाइ बन गये ।मोहम्मद साहब के बाद मुस्लिम बन गये ।गुरु नानक देव जी के बाद सिख बन गये ।भगवान बुद्ध के बाद बौध बन गये ।भगवान महावीर के बाद जैन बन गये ।मै उन सभी सनातनी महापुरुषों का सम्मान करता हूँ ।इज्जत की नजर से देखता हूँ ।क्योंकि उन सभी महापुरुषों ने मानवता और सनातन धर्म की, अपनी मानवीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना त्याग और बलिदान दिया ।वोआज भी हमारे लिये पूजनीय है जिन्होंने सनातन धर्म, सनातन संस्कृति और मानवीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना और अपने संतानों की कुर्बानी दी ।उन्होंने कोई अलग धर्म की स्थापना नहीं की ।परन्तु दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उनके कुछ स्वार्थी अनुयायीयो ने अलग-अलग पंथ पार्टी बनाकर हमसे एक दुसरे को अलग-अलग करके अपनी मतलब के हिसाब से धर्म का मजहब का गलत नजरिया पेश करते हैं ।जो इंसानियत मानवता के खिलाफ है उन पैगम्बरों महापुरुषों के संदेश पैगाम के खिलाफ है ।इससे पूरी दुनिया में सुख शांति समृद्धि शकुनियत खत्म होने के हालात में आ गया है ।मैं एक शुद्ध काग्रेसी हूँ और आगे भी रहूगा ।परन्तु आज मुझे वो आदर्श जो हमारे कांग्रेस के पूर्वजों में थे वर्तमान प्रधानमंत्री में दिखाई दे रहे हैं ।वर्तमान प्रधानमन्त्री जी कांग्रेस के सपनों को साकार करने में लगे हैं ।और वर्तमान हम काग्रेसी किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री को हटाने में लगे हैं ।वर्तमान प्रधानमन्त्री जी कांग्रेस के लाल,बाल,पाल के सपनों को, सुभाष चन्द्र बोस, पटेल ,महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, चन्द्र शेखर आज़ाद, भगत सिंह के सपनों को साकार करने में लगे हैं जो कांग्रेस का हीं सपना है ।भले ही वे किसी भी राजनैतिक दल से संबंधित हों परन्तु वो आजादी से पहले कांग्रेस का जो सपना था उसी को साकार करने में लगे हैं ।परन्तु दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज की कांग्रेस अपने मूल आदर्श स्वराज्य, अन्त्योदय, ग्रामोदय,स्वरोजगार, स्वनियोजन,स्वदेशी और पंचायती राम राज्य को भूल कर राष्ट्र द्रोहीयों का दामन थाम लिया है ।अब कांग्रेस का एक मात्र उद्देश्य है कि किसी भी तरह से वर्तमान प्रधानमंत्री को सत्ता से हटाना।चाहे पाकिस्तान-चीन, आतंकिस्तान-खालिस्तान का सहारा क्यों न लेना पड़े ।मैं एक कटु सत्य कह रहा हूँ की कोई भी आतंकी, माओवादी, खालिस्तानीऔर अपराधी कभी भी नहीं चाहेगा कि उसका औलाद आने वाली संतान उसी रास्ते पर चले जिस रास्ते पर वो चल रहा है ।वो यही चाहेंगे कि उसका औलाद आने वाली संतान एक नेक इंसान बने पढ लिख कर बड़ा अफसर बनें ।वो कभी नहीं चाहेगें कि उनके संतान आतंकवाद का हिस्सा बने ।मैं उनसे आग्रह करता हूँ कि वो जहाँ वहां बनें रहे क्योंकि आप की मजबूरी है ।परन्तु अपने बच्चों को सुख शांति और समृद्धि के लिए एक अच्छे देशभक्त इंसान, बड़ा आदमी बनाने के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबका विशवास के साथ देश को मजबूती प्रदान करने वाले प्रधानमन्त्री जी का साथ देने और उनके हाथ को मजबूत करने को प्रेरित करे ।मैं भारत के किसान भाइयों से कहेंगे कि उनसे विनती करेंगे की वो वर्तमान में चल रहे किसान आन्दोलन का हिस्सा नहीं बनें ।क्योंकि यह जो आन्दोलन है वह किसानो का आन्दोलन कम बल्कि मोदी को किसी भी तरह से सत्ता से हटाने के लिए खालिस्तान आतंकवादियों,इस्लामीआतंकवादीयो और भारत को तोड़ने के लिए टुकड़े टुकड़े करने वाले राष्ट्र द्रोहीयों के द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन है ।वर्तमान प्रधानमन्त्री किसान विरोधी नहीं है, जीद छोड़ कर देश के विकास में प्रधानमंत्री मोदी जी का साथ दे।सम्पूर्ण भारत का किसान मोदी जी के साथ है।